उत्तराखंडधर्म/संस्कृति
हरिद्वार कनखल राजघाट हादसा: विसर्जन के दौरान गंगा में बहा युवक, सर्च अभियान जारी

गणेश विसर्जन के मौके पर हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया।
राजघाट पर विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बह गए।
देखते ही देखते वहां भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
देर रात तक खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला।
बुधवार सुबह से पुलिस, SDRF और गोताखोर टीम ने दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।