देश
दिल्ली-एनसीआर की यातायात बिसात बिखरी: बारिश ने बनायी आंदोलन तंग

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी वर्षा ने यातायात को पूरी तरह से ठप्प कर दिया। कई इलाकों में जलजमाव और जाम के कारण दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित रहीं और छोटी दूरी की यात्रा घंटों में तब्दील हो गई। दिल्ली और आसपास इलाकों में खतरे के संकेत मिलने और यातायात की बदहाली के कारण सावधानी बरतने की अपील जारी की गई।