अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 800 की मौत, दुर्गम इलाकों में बचाव कार्य बाधित

1 सितम्बर की रात पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार और कुनर प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जालालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर दूर और मात्र 8 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसकी वजह से झटके बेहद विनाशकारी साबित हुए।
तालिबान प्रशासन के मुताबिक अब तक कम से कम 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,500 से ज़्यादा घायल हुए हैं। कई गाँव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
हालांकि, बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है। भूस्खलन और टूटी सड़कें राहत टीमों के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई हैं। पहाड़ी इलाकों में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है।
भूकंप की सतह से नज़दीकी (सिर्फ़ 8 किमी गहराई) और कमजोर निर्माण संरचनाओं के कारण नुकसान और भी बढ़ गया। राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि हालात और बिगड़ सकते हैं अगर अंतरराष्ट्रीय मदद तुरंत नहीं पहुंची। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन सहायता भेजने की तैयारी में हैं।