उत्तराखंडराज्य

देहरादून में दो दिनों से मूसलाधार बारिश, प्रशासन अलर्ट मोड पर

देहरादून, 2 सितंबर। राजधानी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और प्रभावित इलाकों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। 01 और 02 सितंबर को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।

 

आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि यमुना और टोंस नदी सामान्य स्तर पर हैं।

चकराता में 35 मिमी, मसूरी में 36.5 मिमी और कोटी में 46 मिमी समेत कई क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। जलभराव की 106 शिकायतों में से 104 का निस्तारण कर लिया गया है।

वहीं त्यूनी-चकराता रोटा खड्ड मोटर मार्ग बारिश से अवरुद्ध हुआ था, जिसे खोलने का कार्य जारी है। शहर में जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम की क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं और 17 हाई-प्रेशर डी-वॉटरिंग पंप सक्रिय किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button