देहरादून को ‘असुरक्षित’ बताने वाली रिपोर्ट पर बवाल, महिला आयोग ने पीवैल्यू एनालेटिक्स को लताड़ लगाई

देहरादून, 8 सितंबर 2025:
राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और सूचकांक (एनएआरआई) 2025 में देहरादून को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताने पर विवाद गहराता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए आज कंपनी के प्रबंध निदेशक को समन जारी किया।
हालांकि सुनवाई में कंपनी की ओर से सिर्फ प्रतिनिधि मयंक ढैय्या पहुंचे। आयोग ने जब उनसे सर्वे और रिसर्च के तथ्यों पर सवाल किए, तो वे जवाब देने में नाकाम रहे। उन्होंने आयोग से क्षमा मांगते हुए कहा कि यह रिपोर्ट केवल एकेडमिक उद्देश्य से बनाई गई है, किसी शहर की छवि खराब करने के लिए नहीं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि रिपोर्ट में कई खामियां हैं। महिलाओं से पूछे गए प्रश्न सार्वजनिक नहीं किए गए, यह स्पष्ट नहीं कि प्रतिभागी महिलाएं कामकाजी थीं या गृहिणी। साथ ही टेलीफोनिक सर्वे के प्रश्न भी स्पष्ट नहीं हैं।
अब आयोग ने 15 सितंबर 2025 को अगली सुनवाई तय की है और सख्त निर्देश दिया है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक, रिसर्च टीम और प्रमुख इन्वेस्टिगेटर/सहायक इन्वेस्टिगेटर सभी उपस्थित हों। साथ ही एक सप्ताह में सर्वे से जुड़े सभी दस्तावेज और मिनट्स रिपोर्ट आयोग को सौंपना अनिवार्य होगा।