उत्तराखंड

लैंडस्लाइड ने रोका तो हेलीकॉप्टर बना सहारा, बीएड परीक्षा के लिए उड़ान भरे राजस्थान के चार छात्र

उत्तराखंड में भूस्खलन ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं राजस्थान से आए चार छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी परीक्षा बचाने का अनोखा रास्ता निकाला।

उन्होंने हेलीकॉप्टर चार्टर किया और हल्द्वानी से मुनस्यारी की उड़ान भरी। 280 किलोमीटर की दूरी जो सड़क से तय करने में 10 घंटे लगते, वह उन्होंने 30 मिनट में पूरी कर ली।

ओमाराम जाट, मगराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और लकी चौधरी ने मिलकर लगभग ₹10,400-₹10,400 का खर्च उठाया और समय पर परीक्षा हॉल पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button