देश/दुनियाविदेश

रूस का ड्रोन तांडव क्यों? यूक्रेन पर सबसे बड़े हमले का विश्लेषण

रूस द्वारा यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला एक रणनीतिक मोड़ है—जिसमें 805 ड्रोन और 13 मिसाइल फायर की गईं । इस हमले का गहरा मतलब यह है कि रूसी सेना का लक्ष्य अब सिर्फ बुनियादी ढांचे को नहीं, बल्कि शासन संस्थानों को भी ध्वस्त करना है।

 

कीव के कैबिनेट भवन पर हमला एक प्रतीकात्मक और सैन्य दृष्टि से बड़ा कदम है, जो युद्ध को और भी उग्र रूप दे सकता है । रूस द्वारा यूक्रेन की वायु रक्षा को थका देने की रणनीति अपनाई गई है—जिसमें बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल भेज कर खुफिया ढ़ांचे को निष्क्रिय करना शामिल है ।

 

यूक्रेन की ओर से तेल पाइपलाइन पर हमला एक स्पष्ट जवाबी कार्रवाई है, यह दर्शाता है कि यह संघर्ष अब ऊर्जा सुरक्षा तक बढ़ चुका है । राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और सरकार ने विश्व समुदाय से तत्काल कड़े प्रतिबंधों और वायु रक्षा प्रणाली भेजने की अपील की है ।

Related Articles

Back to top button