मनोरंजन
Bigg Boss 19: अमाल मलिक का इमोशनल खुलासा – “अनु मलिक के धोखे से टूट गए पापा डब्बू मलिक”

Bigg Boss 19 के लेटेस्ट एपिसोड ने दर्शकों को भावुक कर दिया। शो में म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक ने अपने परिवार से जुड़ी चौंकाने वाली बातें बताईं। अमाल ने कहा कि उनके पिता डब्बू मलिक ने हमेशा भाई अनु मलिक का साथ दिया, लेकिन जब अनु मलिक को स्टारडम मिला तो उन्होंने अपने ही भाई को धोखा दे दिया।
अमाल ने बताया कि इस धोखे ने उनके पिता को अंदर से तोड़ दिया। उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया और डिप्रेशन की दवाइयां लेने लगे। इतना ही नहीं, अमाल ने कहा कि पार्टियों में उनके माता-पिता को अनु मलिक के बच्चे पहचानने से भी कतराने लगे।
हालांकि उन्होंने यह भी माना कि अनु मलिक बेहद महत्वाकांक्षी और मेहनती इंसान हैं, और उन्हें उन्होंने “भूखा शेर” कहकर उनकी सफलता का राज बताया।