एशिया कप 2025: भारत को मिला नया कप्तान, देखिए किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जबकि कुछ बड़े नामों को जगह नहीं मिली।
भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी चौंकाने वाला फैसला किया है। सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज टीम की बॉलिंग बैकबोन होंगे।
अफगानिस्तान ने राशिद खान को अपना कप्तान बनाकर एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। उनकी टीम संतुलित नजर आ रही है। बांग्लादेश ने लिटन दास पर भरोसा जताया है, जबकि श्रीलंका ने चरिथ असलंका को कमान दी है।
एसोसिएट टीमों में हांगकांग की कप्तानी यासिम मुर्तजा करेंगे, ओमान को जतिंदर सिंह लीड करेंगे और यूएई की कमान मोहम्मद वसीम के पास होगी।
यह टूर्नामेंट सिर्फ बड़े नामों की नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा मौका है। रिंकू सिंह (भारत), हुसैन तलत (पाकिस्तान) और कई अन्य युवा खिलाड़ी इस बार सबका ध्यान खींच सकते हैं।