उत्तराखंड

घंटाघर से हिलांस कैंटीन तक, देहरादून में विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम धामी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देहरादून में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ऐतिहासिक घंटाघर को स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नया रूप दिया गया है। इसके चारों ओर सुंदर बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग लगाई गई है।

 

सीएम धामी शाम 6:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में घंटाघर सौंदर्यीकरण के साथ ही देहरादून क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में संचालित आधुनिक हिलांस कैंटीन का लोकार्पण करेंगे। ये कैंटीन स्वयं सहायता समूहों के जरिए चलाई जा रही हैं, जिनसे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है और ग्राहकों को पहाड़ी व्यंजन व उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं।

 

बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 56 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर शिक्षा में प्रवेश दिलाया जा चुका है। मुख्यमंत्री इन सभी योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।

Related Articles

Back to top button