मनोरंजन
Param Sundari Box Office Update: वीकेंड से पहले ही 34 करोड़ पार, अब नज़रें अगले दिनों पर

परम सुंदरी ने पांच दिन में भारत में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को आई गिरावट के बाद मंगलवार को कमाई में उछाल आया।
अब फिल्ममेकर्स की उम्मीदें आने वाले वीकेंड से जुड़ी हैं। यदि फिल्म अगले दो-तीन दिन और अच्छे नंबर लाती है, तो यह अपने बजट की बड़ी हिस्सेदारी निकालने में सफल हो सकती है।