अन्य प्रदेशमनोरंजन

शिल्पा शेट्टी का ‘Bastian Bandra’ हुआ बंद, लेकिन ‘Bastian at the Top’ में जारी रहेगी मेहमाननवाज़ी

मुंबई का नामी रेस्टोरेंट Bastian Bandra गुरुवार को आखिरी बार खुला।

इसकी घोषणा शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम के जरिए की।

उन्होंने इसे “मुंबई की नाइटलाइफ़ का अहम हिस्सा और यादगार जगह” बताया।

शिल्पा ने कहा कि यहां बिताई यादें हमेशा खास रहेंगी।


साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनका दूसरा रेस्टोरेंट Bastian at the Top पहले की तरह चलता रहेगा और मेहमानों को नए अनुभव देगा।

Related Articles

Back to top button